Site icon 24 News Update

UDA : रानी रोड पहाड़ी पर ओपन जिम, पारस फ्लाईओवर के लिए पाइपलाइन शिफ्टिंग सहित 14 विकास कार्यों के टेंडर, सड़कों, नालों, पिकलबॉल कोर्ट और ओपन जिम का होगा निर्माण

Advertisements

24 News update udaipur

उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने वर्ष 2025–26 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 14 नए टेंडर जारी किए हैं। इन कार्यों में सड़कों और नालों के निर्माण, पिकलबॉल कोर्ट, ओपन जिम, स्पीड ब्रेकर, जलापूर्ति पाइपलाइन शिफ्टिंग और फ्लड कंट्रोल की व्यवस्थाएं शामिल हैं। सभी कार्यों के लिए ऑनलाइन टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

UDA सचिवालय की ओर से 20 जून 2025 को जारी NIT क्रमांक 23/2025-26 के अनुसार ये कार्य 2 से 12 महीने की समयावधि में पूरे किए जाने हैं। निर्माण कार्यों की अनुमानित लागत करीब 9.5 करोड़ रुपये है।


📌 प्रमुख विकास कार्यों की सूची:

क्र.कार्य का विवरणअनुमानित लागत (₹ लाख में)समयावधि
1ज्योति नगर व विनायक नगर (नेला) में सड़क व नाली निर्माण143.986 माह
2टिटारडी में खसरा नं. 1236-1836 तक सड़क व नाली निर्माण91.576 माह
3आशियाना धरा (बिलिया) कॉलोनी में सड़क व नाली निर्माण79.925 माह
4गो‍कुल गगन कॉलोनी (सवीना) में सड़क निर्माण78.333 माह
5सब सिटी सेंटर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास RCC नाला12.613 माह
6RCA योजना, माली कॉलोनी, JC Boss रोड पर 60 फीट सड़क95.096 माह
7महाराणा प्रताप खेलगांव में 3 पिकलबॉल कोर्ट36.563 माह
8डिविजन III में विभिन्न स्थानों पर बिटुमिनस स्पीड ब्रेकर12.4612 माह
9फतेपुरा, सायफन, बेडला आदि में पैच मरम्मत60.4312 माह
10रानी रोड पहाड़ी पर ओपन जिम का विकास29.984 माह
11बाढ़ नियंत्रण हेतु पानी की मोटर व ट्रैक्टर ट्रॉली किराया6.583 माह
12जल आपूर्ति पाइपलाइन बिछाने व परीक्षण का कार्य (ARC)149.9312 माह
13परस फ्लाईओवर कार्य के तहत पाइपलाइन शिफ्टिंग65.286 माह
14सिसारमा–नांदेश्वर रोड चौड़ीकरण हेतु एयर वाल्व शिफ्टिंग4.312 माह
Exit mobile version