24 News Update उदयपुर। पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री झूलेलाल सेवा समिति एवं सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुलाबबाग स्थित समोर बाग गेट के पास एक विशेष तुलसी वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 3ः30 बजे हुई, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 4 बजे पहुंचकर सक्रिय रूप से भाग लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास, जैसे तुलसी का पौधा लगाना, दीर्घकालिक पर्यावरणीय सुधार में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रताप राय चुग ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य तुलसी के धार्मिक, औषधीय और पारिस्थितिक महत्व को समाज तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि तुलसी न केवल शरीर को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है, बल्कि वातावरण को शुद्ध करने और सकारात्मक ऊर्जा के संचार में भी सहायक है। अतिथियों और समिति सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत योगदान देने के लिए प्रेरित किया और वृक्षारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाअधिवक्ता प्रवीण खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, रवींद्र श्रीमाली, पूर्व उपमहापौर पारस सिघवी और प्रमोद सामर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा, महासचिव मनोज कटारिया, मुकेश खिलवानी, उमेश मनवानी, विक्की राजपाल, कमल सोनू तलरेजा, केश वाधवानी, हरीश भाटिया, सुखराम बालचंदानी, शैलेश कटारिया, संजय बजाज, महेश बजाज, कमलेश चेनानी, अशोक गेरा, किशोर झम्बानी और जीतू खत्री सहित सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
आयोजन में पौधों के वितरण के माध्यम से जहां स्वास्थ्य, परंपरा और पर्यावरण को जोड़ा गया, वहीं युवाओं और समाजबंधुओं को एकजुट कर जनजागरण का संदेश भी दिया गया। यह कार्यक्रम न केवल हरित चेतना का संवाहक बना बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक पहल के रूप में भी स्थापित हुआ, जिसमें धर्म, विज्ञान और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का सुंदर समन्वय देखने को मिला। यह जानकारी समाजसेवी जि
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.