24 News Update उदयपुर। राजस्थान के जन जन के लाडले नेता, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर द्वारा प्रतिमा स्थल रानी रोड फतहसागर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर शेखावत जी के चित्र एवं प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
सांसद मन्नालाल रावत ने शेखावत जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के वह पुरुष थे जिन्होंने जनसेवा को अपना जीवन धर्म बनाया।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि स्व. शेखावत जी ने अपने समर्पण, ईमानदारी और संगठन के प्रति निष्ठा से लाखों कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि शेखावत साहब का जीवन सादगी, अनुशासन और कर्मठता का प्रतीक था।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, डॉ. पंकज बोराणा, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, मनीष (पिंटू) साहू, उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, जिला मंत्री तुषार मेहता, खुशबू मालवीय, बलबीर सिंह दिगपाल, महेशपुरी गोस्वामी, अमृत मेनारिया, सुनील चौधरी, किरण तातेड़, सिद्धार्थ शर्मा, मीना बंधु, विजयलक्ष्मी कुमावत, लोकेश कोठारी, महेंद्र भगोरा, मदन दवे, मुकेश गमेती, पन्नालाल तेली, शंकर कसारा, आशीष मेहता, हरीश चौधरी, लखन पंवार, विजय राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल ने किया। सभी कार्यकर्ताओं ने स्व. भैरोंसिंह शेखावत जी के आदर्शों पर चलने और समाज सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहने का संकल्प लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.