24 News Update सागवाड़ा (रिपोर्ट: जयदीप जोशी). नगर पालिका सागवाड़ा द्वारा “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सोमवार को वृक्षारोपण कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी ने आरा रोड स्थित कचरा घाटी क्षेत्र में पौधा लगाकर की। अध्यक्ष गांधी ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम” एक भावनात्मक एवं पर्यावरणीय पहल है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना तथा एक स्थायी स्मृति के रूप में पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है। यह पहल एक हरित और समृद्ध भविष्य की दिशा में उठाया गया सार्थक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को इस अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है, ताकि राजस्थान को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ता के.पी. सिंह चौहान, चिखली हॉल पुनर्वास कॉलोनी के राधाकृष्ण, पार्षद हरीश सोमपुरा, संजय जैन, विमल कलासुआ, रेखा कटारा, करण हरिजन, निलेश अहारी, कार्यकर्ता प्रकाश खटीक सहित नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सागवाड़ा में “मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान” के तहत वृक्षारोपण का शुभारंभ

Advertisements
