मुख्य आरोपी अंजली उर्फ शांतिलाल सहित तीनों गिरफ्तार, कई जिलों में वांछित थी ट्रांसजेंडर अंजली
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। थाना खेरवाड़ा पुलिस ने 28 फरवरी 2025 को दर्ज हुए अपहरण के एक मामले का महज तीन घंटे में खुलासा कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी ऋषभदेव राजीव राहर के सुपरविजन में की गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण
प्रार्थिया जोया खान (निवासी मुखर्जी चौक, चुडिघरों का मोहल्ला, गिर्वा, उदयपुर, हाल अजमेरी मोहल्ला, खेरवाड़ा) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह किन्नर समाज से संबंधित है और अपने गुरु भेंवरी बाई के साथ खेरवाड़ा में रहती है।
घटना का विवरण:
- दिनांक: 28 फरवरी 2025
- समय: सुबह करीब 7:30 बजे
- स्थान: अजमेरी मोहल्ला, खेरवाड़ा
- आरोपी: पूर्व में समाज से निकाली गई अंजली उर्फ शांतिलाल
- सह-आरोपी: पत्नी सोनिया फनात, रमीला पत्नि लक्ष्मण, मंजू बाई, और संजू बाबा
- वाहन: ईको कार (RJ 31 N 4602)
आरोपी जबरदस्ती घर में घुसे और महेंद्र उर्फ मनीषा को खींचकर गाड़ी में डालकर ले गए।
पुलिस कार्रवाई: इस रिपोर्ट पर थाना खेरवाड़ा में प्रकरण संख्या 51/2025 के तहत धारा 140 (3), 333, 189 (2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना खेरवाड़ा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:
- रमीला पत्नि लक्ष्मण (निवासी कारछा, थाना खेरवाड़ा, जिला उदयपुर)
- सोनिया पत्नि शांतिलाल उर्फ अंजली फनात (निवासी पालवड़ा, झावरमाता, जिला डूंगरपुर)
- अंजली उर्फ शांतिलाल पुत्री बाबुलाल फनात (निवासी पालवड़ा, थाना सदर, जिला डूंगरपुर)
अंजली उर्फ शांतिलाल: एक वांछित अपराधी
गिरफ्तार ट्रांसजेंडर आरोपी अंजली उर्फ शांतिलाल पूर्व में उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर जिलों में वांछित चल रही थी। इसके खिलाफ: ✔ तंत्र-मंत्र के नाम पर सोना हड़पने और फरार होने के कई मामले दर्ज हैं। ✔ थाना आसपुर (डूंगरपुर), सेमारी (सलूंबर) में वांछित है। ✔ थाना पहाड़ा (उदयपुर) में स्थायी वारंटी के रूप में दर्ज है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर शिकंजा
खेरवाड़ा पुलिस की इस तेज कार्रवाई से किन्नर समाज और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस अब मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.