24 News Update शिमला/मनाली। हिमाचल प्रदेश में मानसून के विदा होते ही पर्यटन कारोबारियों ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी है। शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा और चायल समेत प्रमुख हिल स्टेशनों पर होटल मालिकों ने कमरों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत तक छूट देना शुरू कर दिया है।
इस छूट के बाद अब 5 हजार रुपये का कमरा मात्र ढाई हजार और 2 हजार रुपये का कमरा केवल एक हजार रुपये में मिल रहा है। होटल व्यवसायियों का मानना है कि इससे ठप पड़ा पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।
सड़कों और मौसम ने दी राहत
मानसून की बारिश थमने और अधिकांश सड़कें बहाल होने के बाद पिछले चार-पांच दिनों में टूरिस्ट मूवमेंट बढ़ने लगा है। शिमला के रिज और माल रोड पर चहल-पहल लौट आई है। पहाड़ी इलाकों का सुहावना मौसम और आकर्षक पैकेज पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है।
मनाली में बस सेवाएं बहाल
एक महीने बाद मनाली से लॉन्ग रूट बस सेवाएं शुरू हो गई हैं। गुरुवार को मनाली से दिल्ली, चंडीगढ़, जालंधर समेत अन्य शहरों के लिए बसें रवाना की गईं। अब देशभर से वॉल्वो और ऑर्डिनरी बसें भी मनाली पहुंचने लगेंगी। इसके साथ ही मनाली में रविवार तक 30% ऑक्यूपेंसी का अनुमान लगाया जा रहा है।
टूरिस्ट ऑक्यूपेंसी का हाल
शिमला व आसपास: फिलहाल 15–20% ऑक्यूपेंसी, वीकेंड पर 35% तक पहुंचने की उम्मीद।
मनाली: 10% ऑक्यूपेंसी दर्ज, बस सेवाएं शुरू होने के बाद 30% तक बढ़ने का अनुमान।
होटलियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अनूप ठाकुर ने बताया कि अगले कुछ दिन तक यह छूट जारी रहेगी।
मानसून विदाई के बाद हिमाचल में टूरिज्म को नई रफ्तार: होटलों में 50% तक का डिस्काउंट, बस सेवाएं शुरू होने से मनाली में लौट रही रौनक

Advertisements
