Site icon 24 News Update

राष्ट्रीय संत आचार्य श्री पुलक सागर जी से पर्यटन विशेषज्ञ यशवर्धन राणावत ने की भेंट – ‘क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025’ हेतु सादर आमंत्रण

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पर्यटन विशेषज्ञ, होटल एसोसिएशन उपाध्यक्ष, एवं मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान के संगठन मंत्री यशवर्धन राणावत ने रविवार को राष्ट्रीय संत मनोज्ञाचार्य आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव (ससंघ) की पावन उपस्थिति में भेंट एवं चर्चा की।

इस अवसर पर राणावत ने आचार्य श्री को ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़’ द्वारा आयोजित ‘क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह’ हेतु सादर आमंत्रण दिया। यह भव्य आयोजन 2 अगस्त 2025 को नगर निगम सभागार, टाउन हॉल, उदयपुर में दोपहर 3:15 बजे से प्रारंभ होगा।

राणावत ने निवेदन किया कि आचार्य श्री अपनी पावन उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाएं और उपस्थित क्षत्रिय समाज सहित सभी अतिथियों को अपने मंगल आशीर्वाद से अभिभूत करें।

भेंट वार्ता के दौरान राणावत ने उदयपुर के विकास, पर्यटन उन्नयन और सामाजिक उत्थान हेतु उनके द्वारा किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी भी दी। इस पर आचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की और राणावत तथा उनकी टीम के प्रयासों को सराहते हुए सभी कार्यों की सफलता हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम के संबंध में राणावत ने बताया कि यह समारोह क्षत्रिय समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के साथ-साथ समाज की एकजुटता और प्रगति का भी प्रतीक बनेगा।

Exit mobile version