

24 News Update उदयपुर। हिंदुस्तान जिंक की प्रमुख सीएसआर पहल जिंक फुटबॉल अकादमी (ZFA) ने एक बार फिर राजस्थान फुटबॉल को गर्व का अवसर दिया है। अकादमी के तीन होनहार खिलाड़ियों—सुवीन स्वामी, मोहम्मद रियाज़ और विशाल कलोशिया—का चयन संतोष ट्रॉफी 2025-26 के लिए गठित राजस्थान सीनियर फुटबॉल टीम में किया गया है। यह चयन 79वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो दिसंबर 2025 में आयोजित होगी।
मिडफील्डर सुवीन स्वामी और फॉरवर्ड मोहम्मद रियाज़ जिंक फुटबॉल अकादमी के शुरुआती बैच (2018) से जुड़े रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने जमीनी स्तर से लेकर सीनियर फुटबॉल तक निरंतर प्रशिक्षण, अनुशासन और प्रतिस्पर्धी अनुभव के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया है। उनका चयन अकादमी के दीर्घकालिक विकास मॉडल और संरचित प्रशिक्षण प्रणाली की सफलता को दर्शाता है।
इनके साथ डिफेंडर विशाल कलोशिया का भी राजस्थान टीम में चयन हुआ है, जो 2024 में जिंक फुटबॉल अकादमी से जुड़े थे। कम समय में ही विशाल ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राजस्थान स्टेट लीग के दौरान उन्होंने जिंक फुटबॉल अकादमी की सीनियर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई, जहां अकादमी ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। यह उपलब्धि सीनियर स्तर पर उनकी तेज प्रगति को रेखांकित करती है।
तीनों खिलाड़ियों का चयन हिंदुस्तान जिंक और जिंक फुटबॉल अकादमी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इससे पहले भी अकादमी के स्नातक खिलाड़ी अमन खान और निशांत मीना संतोष ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो अकादमी की निरंतर सफलता का प्रमाण है।
उल्लेखनीय है कि वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक पिछले लगभग चार दशकों से खेलों के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसकी शुरुआत वर्ष 1976 में राजस्थान के ज़ावर में फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण से हुई थी। बीते 40 वर्षों से ज़ावर स्टेडियम में नियमित रूप से राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। कंपनी ने फुटबॉल के साथ-साथ एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे खेलों में भी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है।
इसके अतिरिक्त, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, जिसे भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन कहा जाता है, ने उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय दौड़ मानचित्र पर स्थापित किया है और फिटनेस व पर्यटन को नई पहचान दी है। इन सभी पहलों के माध्यम से हिंदुस्तान जिंक अब तक करीब 30,000 लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर चुकी है और खेलों के जरिए सशक्तिकरण व सामाजिक परिवर्तन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत कर रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.