24 News Update उदयपुर। उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में स्वराज नगर (माछला मगरा) इलाके में रात के समय रोड किनारे खड़ी करीब दो दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर चिन्हित कर कार्रवाई कर दी। पुलिस ने इस संगठित वारदात में शामिल एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो नाबालिग साथियों को डिटेन किया गया है।
घटना को एसपी ने लिया गंभीरता से
दिनांक 06 जनवरी 2026 की रात्रि को हुई इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल (IPS) ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से खुली वारदात की परतें
पुलिस टीमों ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। जांच में सामने आया कि यह वारदात नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला (19 वर्ष), निवासी दीवानशाह कॉलोनी, उदयपुर ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी थी। तीनों मिलकर एक संगठित गिरोह के रूप में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।
गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में पहाड़ी से लगाई छलांग
सूचना मिलने पर पुलिस टीमों ने माछला मगरा पहाड़ी क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरता देख तीनों आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए पहाड़ी की दूसरी ओर छलांग लगा दी, जिससे वे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्य आरोपी नवाज के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया,
जबकि दोनों नाबालिगों के पैर फ्रैक्चर हो गए। घटना की सूचना मिलने के महज 6 घंटे के भीतर तीनों को डिटेन कर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। उपचार के बाद नवाज को विधिवत गिरफ्तार किया गया, जबकि दोनों नाबालिगों से पूछताछ जारी है।
आपराधिक रिकॉर्ड भी आया सामने
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नवाज के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास के दो प्रकरण पहले से थाना सूरजपोल में दर्ज हैं। वहीं, एक बाल अपचारी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट के तीन प्रकरण सूरजपोल और धानमंडी थानों में दर्ज पाए गए हैं। मामले में तीनों से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
रतन सिंह चौहान, थानाधिकारी, सूरजपोल
विरम सिंह, उप निरीक्षक
ओमवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक
चतर सिंह, सहायक उप निरीक्षक
शरीफ खान, सहायक उप निरीक्षक
गणेश लाल, हेड कांस्टेबल
तखत सिंह, हेड कांस्टेबल
भावेश, कांस्टेबल
बनवारी लाल, कांस्टेबल
पवन, कांस्टेबल
हितेंद्र सिंह, कांस्टेबल
ओमप्रकाश, कांस्टेबल
अभिषेक, कांस्टेबल
बाबूलाल, कांस्टेबल
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.