Site icon 24 News Update

इस बार तीन दिन तक छाएगा नववर्ष का उल्लास, उदयपुर में नव वर्ष विक्रम संवत 2082 पर तीन दिवसीय आयोजनों की रहेगी धूम, पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियां आरंभ

Advertisements

📅 आयोजन तिथियाँ: 28 से 30 मार्च
📍 स्थान: उदयपुर

24 News update udaipur उदयपुर में 28 से 30 मार्च तक नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में विक्रम संवत 2082 के स्वागत हेतु तीन दिवसीय भव्य आयोजन होंगे। शनिवार को पोस्टर विमोचन के साथ तैयारियों की शुरुआत हुई।

बैठक एवं सांस्कृतिक विचार-विमर्श
समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि विद्या निकेतन सेक्टर-4 में सर्व समाज की बैठक हुई, जिसमें गोपाल पुरुषोत्तम आश्रम के सुदर्शनाचार्य महाराज ने भारतीय काल गणना का महत्व बताया। समिति के मार्गदर्शक धनराज ने भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए नववर्ष उत्सव को समाजोत्सव बनाने का आह्वान किया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम:

🔹 28 मार्च: नववर्ष समारोह का शुभारंभ घोष वादन से होगा, जो बोहरा गणेशजी मंदिर, रामदेव मंदिर, गुरुद्वारा, खेड़ा माता मंदिर, दूधिया गणेशजी एवं जगदीश मंदिर में होगा। रात्रि में स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

🔹 29 मार्च: युवा शक्ति की वाहन रैली आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागी केसरिया साफा एवं श्वेत परिधान धारण करेंगे। शहर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी।

🔹 30 मार्च: गांधी ग्राउंड से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें ऐतिहासिक व सांस्कृतिक झांकियां होंगी। टाउन हॉल पर समापन के बाद भजन संध्या आयोजित होगी।

📌 समारोह की तैयारियां हुई शुरू

📌 भारतीय काल गणना का महत्व

📌 संस्कृति एवं नववर्ष मनाने का आह्वान

📌 झाड़ोल के मांकड़ादेव धाम के गुलाबदास महाराज का भी आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
📌 पूर्व आयोजनों का प्रतिवेदन समिति के पालक विष्णु शंकर ने प्रस्तुत किया।
📌 समिति के संरक्षक हेमेंद्र श्रीमाली ने सभी का आभार व्यक्त किया।


तीन दिवसीय आयोजन कार्यक्रम:

📅 28 मार्च: घोष वादन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

📅 29 मार्च: युवा शक्ति वाहन रैली और प्रभात फेरी

📅 30 मार्च: भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या

🎶 समापन: भजन संध्या के साथ होगा।

Exit mobile version