नववर्ष समारोह की तैयारियों के लिए समाजों की बैठकें जारी, महिलाएँ ले रही बढ़-चढ़कर भाग
24 News update उदयपुर। भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में आगामी 28, 29 और 30 मार्च को भव्य नववर्ष समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं। इस आयोजन को लेकर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें समाजजन अत्यधिक उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
समाज बैठकों में उमड़ा जोश
हाल ही में एकलिंग खंड समिति, रामकृष्ण नगर समिति और हारित ऋषि नगर समिति की बैठकें संपन्न हुईं, जिनमें समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एकलिंग खंड समिति की बैठक
मां शबरी मंदिर (डांगियो की हुन्दर) में संपन्न हुई बैठक में खंड संयोजक हिम्मत सिंह, महानगर सह संयोजक शम्भू गमेती और समाज चौखला सचिव भगवान लालजी भील ने समाजजनों को मार्गदर्शन दिया। बैठक का संचालन डॉ. हुकम जोशी ने किया। इस दौरान मां शबरी के पोस्टर का विमोचन किया गया और यह निर्णय लिया गया कि सवा लाख पत्रकों का वितरण किया जाएगा। साथ ही, नववर्ष के दिन प्रत्येक घर में मां शबरी और प्रभु श्रीराम के समक्ष नारियल हवन करने का संकल्प लिया गया।
रामकृष्ण नगर समिति की बैठक
यह बैठक बड़गांव पंचायत समिति गार्डन में आयोजित हुई, जिसमें नगर संयोजक अशोक शर्मा और सह संयोजक तुषार धाकड़ ने समाजजनों से नववर्ष को धार्मिक और भव्य रूप में मनाने का आह्वान किया। इस बैठक में भी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और उत्सव को यादगार बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
हारित ऋषि नगर समिति की बैठक
इस बैठक में सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे और नववर्ष उत्सव को भव्य रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए संकल्प लिया।
भव्य आयोजन की पूरी तैयारी
संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि तीनों बैठकों में समाज के प्रमुख मार्गदर्शक धनराज, पालक विष्णु शंकर नागदा और महानगर सह संयोजक हर्ष ओड सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस बार पूरे शहर में नववर्ष उत्सव को लेकर महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीन दिवसीय नववर्ष महोत्सव का कार्यक्रम
📅 28 मार्च: घोष वादन (प्रातः) और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ (सांय)
🏍 29 मार्च: विशाल युवा वाहन रैली
🚩 30 मार्च: भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या
यह भव्य आयोजन उदयपुर में भारतीय संस्कृति और परंपराओं को नए आयाम देने वाला होगा। नववर्ष को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह है और समाज के हर वर्ग से इसमें सहयोग मिल रहा है।

