24 News Update उदयपुर। चातुर्मास के पावन अवसर पर जब संपूर्ण शहर में आध्यात्मिक ऊर्जा और सेवा भाव का वातावरण व्याप्त है, उसी क्रम में जैन सोशल ग्रुप अनन्ता (जेएसजी अनन्ता) द्वारा जैन सेवा पोस्टर का विमोचन किया गया। यह आयोजन अनन्ता की कार्यकारिणी सभा के दौरान संपन्न हुआ, जिसमें समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पूर्व अध्यक्ष मोहन बोहरा, प्रदीप बाबेल, अरुण कटारिया, गजेंद्र जोधावत, विनोद पगारिया, डॉ. शिल्पा नाहर सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में जैन सेवा पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया। जेएसजी अनन्ता के सचिव अरुण कटारिया ने बताया कि इस पोस्टर को जैन समाज के विभिन्न आध्यात्मिक गुरुओं एवं पदाधिकारियों को भेजकर अनुरोध किया जाएगा कि वे समाजजन को प्रेरित करें कि भविष्य में समाज द्वारा किए जा रहे सभी सेवा कार्य ‘जैन सेवा’ के नाम से ही संपादित किए जाएं। यह पहल समाज में सेवा की एक समान पहचान और प्रभाव को स्थापित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम होगी।
प्रतियोगिताओं से छात्रों को मिलेगा प्रोत्साहन
संस्था अध्यक्ष विनोद चपलोत ने जानकारी दी कि अनन्ता अपने संबल सहायता कोष के तहत विभिन्न विद्यालयों में ज्ञानवर्धक वाद-विवाद प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता जैसे आयोजन करेगा। इन आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा, जिससे उनकी शैक्षणिक और रचनात्मक क्षमता को प्रोत्साहन मिलेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.