उदयपुर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा (वित्तीय वर्ष 2024-25) के अनुरूप उदयपुर शहरवासियों को बड़ी सौगात मिली है। उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने रेलवे विभाग को 433.23 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए हैं। इस राशि से उदयपुर सिटी स्टेशन से राणा प्रताप स्टेशन के बीच किलोमीटर 108/9 पर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
🚉 50 साल से विभाजित नोखा गांव को राहत
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि करीब 50 वर्ष पूर्व मीटर गेज लाइन बिछाए जाने के कारण नोखा गांव दो हिस्सों (उत्तर-दक्षिण) में बंट गया था। ग्रामीणों को अपने खेतों और श्मशान घाट (उत्तर दिशा) तक पहुंचने के लिए रोज़ाना रेलवे लाइन पार करनी पड़ती थी। इस कारण दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता था। हाल ही में हिम्मतनगर–उदयपुर सिटी रेलवे लाइन का अमान परिवर्तन होने के बाद ट्रेन आवागमन बढ़ गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई थी।
🔎 संयुक्त निरीक्षण और तकनीकी प्रस्ताव
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बजट में इस कार्य की घोषणा की। इसके बाद रेलवे और यूडीए के तकनीकी अधिकारियों ने संयुक्त मौका निरीक्षण किया। प्राधिकरण द्वारा नियुक्त कंसलटेंट ने विस्तृत इंजीनियरिंग सर्वे एवं जीएडी (जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग) तैयार कर रेलवे को भेजा। रेलवे ने प्री-कास्ट बॉक्स सेल (6×3 मीटर) आरयूबी निर्माण के लिए 4,33,23,477.65 रुपये का विस्तृत तकमीना प्राधिकरण को प्रस्तुत किया। इसे यूडीए की कार्यकारी समिति ने प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी।
💰 राशि हस्तांतरित, अब रेलवे कराएगा निर्माण
आयुक्त जैन ने बताया कि सोमवार को स्वीकृत राशि रेलवे को हस्तांतरित कर दी गई है। अब निर्माण कार्य रेलवे विभाग द्वारा करवाया जाएगा। अंडरब्रिज बनने के बाद नोखा समेत आसपास के हजारों लोगों को आसानी से आवाजाही की सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाओं की आशंका समाप्त होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.