24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। वरिष्ठ साहित्यकार नन्द चतुर्वेदी की स्मृति में आयोजित नवां नन्द चतुर्वेदी स्मृति व्याख्यान आगामी 21 अप्रैल 2025, सोमवार को क्षेत्रीय केंद्र, खुला विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस बार व्याख्यान का विषय है “हमारे समय में लेखन“, जिसमें वक्ता होंगे विष्णु नागर, सुप्रसिद्ध कवि-कथाकार, दिल्ली। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक श्रीवास्तव, स्थानीय संपादक, राजस्थान पत्रिका करेंगे, अध्यक्षता प्रो. दिव्यप्रभा नागर, पूर्व कुलपति, जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय करेंगी। इस अवसर पर नन्द बाबू की कविताओं के बंगला अनुवाद की पुस्तक “शिशिरेर सेई दिन“ का लोकार्पण भी किया जाएगा। समय व स्थान शाम 6ः30 बजे क्षेत्रीय केंद्र, खुला विश्वविद्यालय, उदयपुर रहेगा। इस व्याख्यान के आयोजक अरुण चतुर्वेदी, अनुग्रह चतुर्वेदी तथा नन्द चतुर्वेदी फाउंडेशन, उदयपुर हैं।
नवां नन्द चतुर्वेदी स्मृति व्याख्यान 21 अप्रैल को विषय रहेगा – हमारे समय में लेखन

Advertisements
