Site icon 24 News Update

तीन दिवसीय रथोत्सव 8 सितम्बर से होगा प्रारंभ

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। जैन समाज के पर्युषण पर्व की समाप्ति के बाद शहर में तीन दिवसीय रथोत्सव का आयोजन 8 सितम्बर, सोमवार से किया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और डांडिया नृत्य में शामिल होकर उत्सव का आनंद लेंगे।

पहला दिन: रथयात्रा का शुभारंभ
प्रवक्ता पियुष घाटिया, रवि सेठ और केशुभाई नागदा ने बताया कि 8 सितम्बर को रात्रि 8 बजे घाटी स्थित मामा-भानजा मंदिर से रथयात्रा का शुभारंभ होगा। इसी क्रम में फौज का बड़ला और माणक चौक होते हुए कोटडिया जैन मंदिर का रथ भी शामिल होगा। दोनों रथ सोनिया चौक, कंसारा चौक, विजय चौक से होते हुए गेपसागर की पाल पहुंचेंगे।
रथों का रात्रि विश्राम गेपसागर की पाल पर होगा, जहां श्रद्धालुओं द्वारा रथों के स्वागत में डांडिया नृत्य का आयोजन होगा।

दूसरा दिन: मेले का आयोजन और रात्रि यात्रा
9 सितम्बर, मंगलवार को दिनभर गेपसागर की पाल पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा। शाम को डांडिया नृत्य के बाद रात्रि 11 बजे रथयात्रा शहर की ओर प्रस्थान करेगी। इस दौरान कोटडिया मंदिर का रथ भंडार कर दिया जाएगा, जबकि मामा-भानजा मंदिर का रथ माणक चौक में दो घंटे ठहरेगा, जहां श्रद्धालु डांडिया नृत्य करेंगे। इसके बाद रथ को वापस मामा-भानजा मंदिर ले जाकर भंडार किया जाएगा।
इसी रात को फौज का बड़ला उंडा मंदिर से भी रथ निकलेगा, जो गेपसागर की पाल पर रात्रि विश्राम करेगा।

तीसरा दिन: समापन समारोह
9 सितम्बर को देर रात तक गेपसागर की पाल पर आयोजन होंगे। इसके बाद माणक चौक पर भुलमणी और गैर नृत्य का कार्यक्रम होगा। 10 सितम्बर, बुधवार को सुबह रथ के भंडार के साथ तीन दिवसीय रथोत्सव का समापन होगा।

Exit mobile version