24 न्यूज अपडेट, असींद। भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के एक सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक द्वारा 10वीं कक्षा की छात्रा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के माध्यम से बार-बार मैसेज और वीडियो कॉल कर परेशान करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपों की पुष्टि होते ही आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने एपीओ (Awaiting Posting Order) कर दिया है।

छात्रा ने प्रधानाचार्य को बताई आपबीती
यह मामला बुधवार को तब सामने आया जब पीड़ित छात्रा अपने मामा के साथ स्कूल पहुंची और प्रधानाचार्य को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। छात्रा ने बताया कि आरोपी शिक्षक लखनलाल शर्मा पिछले 3–4 महीनों से उसे क्लासरूम में ही नहीं, बल्कि घर लौटने के बाद भी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजता था और बार-बार वीडियो कॉल करता था। साथ ही, टेस्ट की कॉपी देते समय भी वह अनुचित व्यवहार करता था।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने की त्वरित कार्रवाई
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से 5 सदस्यों की एक जांच टीम गठित की गई है। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होते ही आरोपी शिक्षक लखनलाल शर्मा (24), निवासी चूरू को एपीओ कर दिया गया है।
पहली पोस्टिंग में ही आरोपों में घिरे शिक्षक
प्रधानाचार्य के अनुसार, लखनलाल शर्मा 2024 में ही इस स्कूल में सेकेंड ग्रेड अंग्रेजी शिक्षक के रूप में नियुक्त हुआ था और यहीं उसकी पहली पोस्टिंग थी। छात्रा के आरोपों ने पूरे स्कूल में हड़कंप मचा दिया है। बीईईओ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। जांच टीम से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.