24 News Update उदयपुर. प्रदेश में मृण शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार चयनित उत्कृष्ट कलाकारों को माटी के लाल अवार्ड से सम्मानित करेगी। इस संबंध में आवेदन प्रक्रिया जल्द ही श्रीयादे माटी कला बोर्ड के माध्यम से प्रारंभ होगी। यह घोषणा श्री प्रहलाद राय टाक, अध्यक्ष श्रीयादे माटी कला बोर्ड ने बुधवार को उदयपुर में प्रजापति वरदिया समाज भवन परिसर में आयोजित मशीन वितरण समारोह में की। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2025-26 के तहत प्रदेशभर में 2000 मृण कलाकारों को विद्युत चलित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीनें प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उदयपुर जिले के 90 कलाकारों को प्रशिक्षण उपरांत मशीनें वितरित की गई। समारोह में शहर विधायक ताराचंद जैन, समाजसेवी गजपाल सिंह, विजय आहुजा, कन्हैयालाल वैष्णव, भरत जोशी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। श्री टाक ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि मृण शिल्पकार केवल परंपरागत वस्तुएं बनाने तक सीमित न रहें, बल्कि घरेलू और सजावटी उपयोग की नई वस्तुएं भी बनाएं, जिससे उनकी आमदनी बढ़े और उन्हें सालभर रोजगार मिले। उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर माह में चयनित नामों की घोषणा कर माटी के लाल सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके तहत पूरे प्रदेश से तीन कलाकारों को मुख्य पुरस्कार और सात को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। श्री टाक ने समाजजनों से बच्चों को पढ़ाने का भी आग्रह किया और कहा कि जैसे मिट्टी को मनचाहा आकार दिया जा सकता है, वैसे ही बच्चों का भविष्य शिक्षा के माध्यम से संवार सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले संभागियों को प्रमाणपत्र और चयनित लाभार्थियों को मशीनें वितरित कीं।
राज्य सरकार करेगी माटी के लाल का सम्मान, 90 मृण कलाकारों को मशीनें वितरित

Advertisements
