24 News update
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में दान भंडार की गिनती मंगलवार को दूसरे चरण में पूरी हुई। इस दौरान नकदी में 6 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए गिने गए। इससे पहले 20 सितम्बर को पहले राउंड में 9 करोड़ 70 लाख रुपए निकले थे। दोनों चरणों को मिलाकर अब तक कुल 16 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए की गिनती पूरी हो चुकी है।
नवरात्रि और छुट्टियों के कारण गिनती में आया विराम
मंदिर मंडल की परंपरा के अनुसार, हर महीने चतुर्दशी के दिन भंडार खोला जाता है। इस बार 20 सितम्बर को गिनती शुरू हुई, जिसमें पहले दिन ही 9.70 करोड़ रुपए सामने आए। अमावस्या और नवरात्रि स्थापना पर भारी भीड़ व बैंक अवकाश के चलते अगले दो दिन गिनती रोक दी गई थी। मंगलवार को अधिकारियों और समिति की मौजूदगी में दूसरा दौर शुरू किया गया।
नकदी के बाद सोना-चांदी और ऑनलाइन दान का होगा लेखा-जोखा
फिलहाल केवल नकदी की गिनती पूरी की गई है। मंदिर मंडल ने बताया कि सोने-चांदी के आभूषण और ऑनलाइन माध्यम से आए दान की गणना अंतिम दिन होगी। ऐसे में कुल भंडार का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
सुरक्षा और श्रद्धा दोनों का मेल
गिनती की पूरी प्रक्रिया सख्त सुरक्षा व्यवस्था में चल रही है। मंदिर परिसर में पुलिस बल, गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगातार निगरानी कर रहे हैं। बैंक अधिकारी और समिति सदस्य हर चरण में मौजूद रहते हैं।
साथ ही, नवरात्रि के चलते मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से सराबोर है। भजन-कीर्तन और भक्तों की भीड़ से वातावरण गूंज रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.