24 News Update. उदयपुर। जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा के महाड़ी बंबूरिया फला स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत बुधवार सुबह अचानक ढह गई। हादसे के समय स्कूल में कोई छात्र या शिक्षक मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब भवन खाली था। छत गिरने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।
एसडीएम मौके पर पहुंचे, जर्जर भवन तोड़ने के निर्देश
घटना की सूचना मिलते ही कोटड़ा एसडीएम हंसमुख कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने जेसीबी की मदद से तत्काल जर्जर भवन को ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पास के अन्य भवन में वैकल्पिक कक्षाओं की व्यवस्था कर स्कूल संचालन पुनः शुरू कराया गया।
शिक्षक बोले— दो साल से कर रहे थे शिकायत, कोई सुनवाई नहीं
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अरविंद ने बताया कि स्कूल की इमारत पिछले दो वर्षों से बेहद जर्जर स्थिति में थी और इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है, “विद्यालय 2021–22 में प्राथमिक से उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत हुआ था, लेकिन तब से अतिरिक्त कक्षों की मांग की जा रही थी। फिलहाल सिर्फ दो कमरों में सभी कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है, जिससे न केवल पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, बल्कि छात्रों की सुरक्षा भी खतरे में थी।”
जर्जर भवन के कारण घटा नामांकन
शिक्षक अरविंद के अनुसार, भवन की खस्ताहाल स्थिति का असर स्कूल में बच्चों की संख्या पर भी पड़ा है। पहले जहां 225 छात्र नामांकित थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 190 रह गई है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह घटना स्कूल समय में होती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और कई मासूम जानें जा सकती थीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.