
24 News Update उदयपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पहली बार विश्व चैंपियन बनने पर शहर में खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बी क्रिकेट अकादमी में इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और केक काटकर टीम इंडिया की इस जीत का जश्न मनाया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ममता राठौड़ ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से पराजित कर पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष यशवंत पालीवाल ने कहा कि जिस तरह 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पुरुष टीम ने विश्व कप जीतकर भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी थी, उसी प्रकार महिला टीम की यह जीत देश में महिला क्रिकेट के विकास का नया अध्याय साबित होगी। आने वाले वर्षों में इसका दूरगामी प्रभाव देखने को मिलेगा।
राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ खिलाड़ी करण सिंह चुंडावत ने कहा कि फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम को जिस प्रकार दर्शकों का समर्थन और उत्साह मिला, वह दर्शाता है कि अब महिला क्रिकेट का स्वर्ण युग आरंभ हो चुका है। आने वाले समय में भारतीय महिला टीम विश्व क्रिकेट में अपना परचम फहराएगी।
इस अवसर पर उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव यशवंत पालीवाल, राजस्थान सॉफ्टबॉल संघ के सचिव करण सिंह चुंडावत, क्रिकेट कोच राकेश जैन, अजय महेश्वरी, आदित्य प्रजापत, शिवराज सिंह, सम्यश पालीवाल, हेमंत योगी, भावना राठौड़ सहित कई महिला क्रिकेटर एवं अकादमी के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.