24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। न.पा. सागवाड़ा कांग्रेस पार्षद व पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने न.पा. अध्यक्ष पर भूमि अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाहुबली कॉलोनी सागवाड़ा से अतिक्रमण हटाकर नगरपालिका सागवाड़ा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने तथा नगरपालिका अध्यक्ष सहित भूमाफियाओं को भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने के लिए पाबंद किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए नगरपालिका क्षेत्र में बाहुबली कॉलोनी की जमीन पर न.पा. अध्यक्ष सहित कुछ भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे न्यायालय ने गलत बताते हुए हटाने के आदेश दिए थे। न्यायालय के फैसले के बाद अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन भाजपा सरकार में नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष स्वयं व अन्य भूमाफियाओं के साथ मिलकर पुनः अतिक्रमण कर रहे हैं, जो अपने पद का दुरुपयोग कर आमजन के हितों से खिलवाड़ है।
ज्ञापन में बताया गया कि बाहुबली कॉलोनी के मालिकों ने नगरपालिका की खसरा नंबर 5516/5473 की भूमि को अपनी निजी आवासीय कॉलोनी में शामिल कर फर्जी ले-आउट प्लान के आधार पर प्लॉट बेचे हैं। संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय राजस्थान द्वारा गठित चार सदस्यीय समिति ने जांच में यह पाया कि अतिक्रमण एवं बिना पुनर्गठन के फर्जी ले-आउट प्लान की शिकायत सत्य है, फिर भी सक्षम अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रार्थी ने राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की, जिस पर न्यायालय ने 19 सितम्बर 2025 को राज्य सरकार को दो माह में कार्रवाई करने के आदेश दिए। न्यायालय के आदेशों के बावजूद नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के खर्च की वसूली भी नहीं की गई। ज्ञापन में उच्च न्यायालय और अपर न्यायालय सागवाड़ा के आदेशों के अनुरूप अतिक्रमण तुड़वाने और फर्जी ले-आउट प्लान निरस्त करने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया, संगठन महासचिव कृष्णराज सिंह, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजू भाई शेख, पार्षद भरत जोशी, इस्माइल बिल्ला, गटा भागरिया, जवाहर रौत, अशोक रौत, वरिष्ठ नेता नानूराम माली, गौतम पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज मेहता, उपाध्यक्ष बंशीलाल साद, डूंगरपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल काका, सुखदेव यादव, गौरव यादव, विवेक दीक्षित, अरविन्द यादव, मनोहर कंसारा, सुरेश फूमतिया, दशरथ ननोमा, डायालाल पाटीदार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.