24 News Update उदयपुर | कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत समाज सेविका राजश्री गांधी ,पिंकी मंडावत,रश्मि पगारिया द्वारा की गई । कार्यक्रम आयोजिका मयूरा मेहता ने बताया कि प्रदर्शनी में 15 से 20 स्टॉल्स लगाई । मयूरा मेहता ने बताया कि प्रथम प्रयास में ही अच्छा रेस्पॉन्स देखा गया। विभिन्न अतिथियो की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें माधुरी जैन, डॉ रेणु सिरोया,डॉ बलदीप कौर,दीप माला मेवाड़ा ,सुप्रिया खंडेलवाल, ऋतु मारू,किरण बाला किरण प्रमुख रहे।
एक्जीबिशन में ज्वेलरी , बाथ सॉप,रेसिनआर्ट ,बेडशीट्स,पपड़ी ,बेकरी उत्पाद,चॉकलेट्स, श्रृंगार आइटम्स,फूड स्टॉल इत्यादि से रौनक रही । पारस हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया । विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मॉरल मेहता की गणपति वंदना द्वारा की गई ।जिसने सबका मन मोहा। इसके पश्चात कई नृत्य,रंगोली,गायन ,कविता पाठ,रैंप वॉक , गीत प्रस्तुति ,घूमरनृत्य,सामूहिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही । अल्टीमेट शेफ का खिताब दीप्ति मेहता ने जीता । पायल भावसार पुष्पा कोठारी,करिश्मा जैन,प्रमिला जैन ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
रंगोली प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम रही। नृत्य में सुमन,निकिता जोया ,शिखा,संगीता,नीतू ,ध्रुवीकी प्रस्तुतियां आकर्षक रही ।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रैंप वॉक में बेस्ट बंगाली लुक में मोनिका ,साउथ इंडियन लुक में प्रियंका,मराठी लुक में पायल ,आज की नारी में रचना विजेता रही।
सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी ,गिफ्ट प्रदान किए गए। द मॉरल शॉपी के माध्यम से एक नई पहल की गई जिसमें किसी भी स्टॉल से निश्चित खरीद पर द मॉरल शॉपी द्वारा खूबसूरत उपहार दिए गए,जिससे सभी प्रेरित हुए। कार्यक्रम में आजाद बोलिया , रेणु बोलिया,कमल मेहता,मॉरल मेहता का विशेष सहयोग रहा । मयूरा मेहता ने लोगों के रुझान से बताया कि उन्हें अच्छा लगा और आगे और जुड़ने की बात कही । प्रथम और एक दिवसीय प्रदर्शिनी के प्रयास की सफलता के लिए अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.