24 News Update उदयपुर/बांसवाड़ा। अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए बांसवाड़ा के तीन मासूम बच्चों के शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिए गए। इन बच्चों की पहचान शुक्रवार को ही हो गई थी। उनके नाना अनिल व्यास ने बताया कि दाह संस्कार अहमदाबाद में ही किया जाएगा, इसके बाद पूरा परिवार बांसवाड़ा लौटेगा। हादसे में माता-पिता की भी मौत हो गई थी, लेकिन उनके शवों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
बांसवाड़ा के इस एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है। परिजनों का कहना है कि अहमदाबाद से बच्चों के शव लाकर दाह संस्कार करने में देरी होती, इसलिए वहीं अंतिम विदाई देने का फैसला किया गया।
उदयपुर के प्रकाश मेनारिया की मौत की सूचना अब तक पत्नी को नहीं
उदयपुर के रोहिड़ा (ईंटाली) निवासी प्रकाशचंद्र मेनारिया, जो लंदन में शेफ का काम करते थे, इस विमान में सवार थे। हादसे में उनकी मौत हो चुकी है, लेकिन उनके परिवार ने पत्नी टमू को अभी तक यह दुखद खबर नहीं दी है। बेटे रोशन और लोकेश अहमदाबाद पहुंचे थे, जिनमें से रोशन घर लौट आया है और लोकेश अस्पताल में है। प्रकाश के साथ उनके मित्र वरदीचंद भी विमान में थे। अब उनके शवों की पहचान डीएनए रिपोर्ट पर निर्भर है, जो 72 घंटे में आएगी। पाली और हनुमानगढ़ के मृतकों का अंतिम संस्कार, उदयपुर के 5 शवों की शिनाख्त शेष
पाली निवासी खुशबू राजपुरोहित का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पति विपुल राजपुरोहित की उपस्थिति में किया गया। विपुल लंदन से शनिवार सुबह पाली पहुंचे और परिजनों से गले लगकर रो पड़े। शादी को सिर्फ छह महीने हुए थे।
हनुमानगढ़ (पीलीबंगा) के मानव भादू, जो बीवी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र थे, का भी शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ। हादसे के समय वे कैंटीन में खाना खा रहे थे।
राजस्थान के 14 मृतकों में बांसवाड़ा और उदयपुर के 10 लोग शामिल
अब तक राजस्थान के 8 परिवारों के 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें:
बांसवाड़ा – 5 मृतक (3 बच्चों के शव मिले)
उदयपुर – 5 मृतक (शव अभी नहीं सौंपे गए)
पाली – 1 (अंतिम संस्कार हो चुका है)
हनुमानगढ़ – 1 (अंतिम संस्कार हो चुका है)
बाड़मेर – 1
बीकानेर – 1
डीएनए रिपोर्ट पर टिकी है आधे से ज्यादा शवों की शिनाख्त
शुक्रवार को मृतकों और परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए, लेकिन रिपोर्ट आने में अब भी समय लग रहा है। अब तक केवल कुछ शवों की पहचान हो सकी है, जिससे बाकी परिजन अभी भी शव मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रविवार को भी शव सौंपने की संभावना कम है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.