Site icon 24 News Update

बाडी चमत्कारिक श्री शनि देव मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुआ नींव का मूहर्त, भाजपा नेताओं ने लिया शिला पूजन और मूहर्त कार्यक्रम में भाग

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख) । जन-जन की आस्था के केंद्र और बहुत ही शीघ्र प्रसिद्ध हुए बाड़ी चमत्कारिक श्री शनि देव मंदिर के भव्य मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को शुभ मुहूर्त में नींव का मूहर्त हुआ। संत श्री ओंकारनन्द जी महाराज की प्रेरणा से बनने वाले इस मंदिर निर्माण मूहर्त में बड़ीसादड़ी पीठ के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य जी महाराज, संत राधेश्याम जी सुखवाल, संत नागेश जी महाराज के सानिध्य में पंडितों एवं विधिकारक द्वारा विधि विधान से हवन, शिला पूजन व मूहर्त करवाया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, प्रतापगढ भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, निंबाहेड़ा प्रधान बग़दीराम धाकड़ उप प्रधान जगदीश आंजना, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत, पश्चिम भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, वर्दीचंद धाकड़, भाजपा नेता सोहनलाल आंजना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, आदि ने शिला पूजन और हवन में भाग लिया और आरती की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत एवं प्रधान बग़दीराम धाकड़ ने अपने उद्वोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भव्य मंदिर बने तथा दिन दूनी रात चौगुनी यहां की महिमा बढ़े। उन्होंने कहा कि यहां सहयोग और सेवा हेतु हर संभव मदद करेंगे, इसी के तहत पुर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी द्वारा 9 करोड़ की लागत का यहां पर रोड स्वीकृत कराया गया है, जिसका कार्य भी शीघ्र आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत में मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर घिसा लाल कुमावत, कैलाश जाट, शिवनारायण वैष्णव, कैलाश कुमावत, कन्हैयालाल खटीक, मुकेश मेघवाल, संयम चपलोत, कुशल चपलोत, प्रदीप जायसवाल, पवन साहू, श्यामलाल सहित हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

Exit mobile version