24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर 0को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कुलगुरु के विवादित बयान, वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं तथा असंवेदनशील व्यवहार को आधार बनाकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 12 सितंबर 2025 को दिए भाषण में कुलगुरु ने क्रूर शासक अकबर को “वीर” और औरंगज़ेब को “उत्तम प्रशासक” कहकर संबोधित किया, जो महाराणा प्रताप की धरा पर जनभावनाओं को आहत करने वाला और इतिहास के साथ अन्याय है।
अभाविप ने प्रो. मिश्रा पर आदिवासी छात्रा से अपशब्द कहने, दलित महिला से मारपीट करने तथा कर्मचारियों व शिक्षकों से अभद्र व्यवहार जैसे आरोप भी लगाए। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.