Site icon 24 News Update

जिस महाविद्यालय ने शिक्षा, शिक्षण व उच्च पदों पर आसीन किया उसकी चिर स्मरणीय यादें लौट आई है – प्रो दरियाव सिंह चुंडावत

Advertisements

24 News Update उदयपुर. महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व छात्र परिषद ने अपना मासिक स्नेह मिलन समारोह कालेज के विवेकानंद सभागार में मनाया | कार्यक्रम में प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत पूर्व वाइस चेयरमैन, राजस्थान स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल मुख्य अतिथि, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चापलोत, श्री आर के चतुर विशिष्ट अतिथि, डॉ महीप भटनागर अध्यक्ष, सहित शांतिलाल भंडारी महासचिव एवं डॉक्टर आरके गर्ग सचिव मंचासीन रहे |
महासचिव शांतिलाल भंडारी ने सबका स्वागत करते हुए बताया कि इस वर्ष वार्षिक उत्सव 15 अगस्त के आसपास आयोजित होगा अतः सभी 80 व 90 वर्ष वाले सदस्य अपना जीवन वृत उपलब्ध करावें ताकि उनका प्रशस्ति पत्र तैयार किया जा सके |
सचिव डॉ आरके गर्ग ने गत माह की मीटिंग का प्रतिवेदन पढ़कर अनुमोदित कराया | अप्रैल माह में जन्मे चंद्र सिंह मुणोत, प्रकाश तातेड़, रविकांत जोशी सहित नए सदस्यों का स्वागत किया गया|
अध्यक्ष प्रोफेसर में भटनागर में मुख्य अतिथि का परिचय सदन से कराया | प्रो दरियाव सिंह चुंडावत ने अपना उद्बोधन सरस्वती वंदना से शुरू करते हुए इसी महाविद्यालय मैं शिक्षा, शिक्षण, अधिष्ठाता पद, सूटा अध्यक्ष सहित जीवन के लंबे सफर की सुहानी यादो को साझा किया |
शांतिलाल चपलोत ने शास्त्रों का वर्णन करते हुए कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वही देवताओं का वास होता है, कृष्ण भगवान ने कर्म के बात कही है तथा जननी जन्मभूमि महान है व हमें हमारी रक्षा स्वयं करनी चाहिए |
आर के चतुर ने सिंधु जल समझौते का विस्तार से वर्णन किया | अन्य प्रस्तुतियों में डॉ शांतिलाल जैन, चंद्र सिंह जैन, डॉ बीएल चावत, शांति नागोरी, पुष्पा धाकड़, एमपी जैन, प्रमुख रहे |
राष्ट्रगान व स्नेह भोज से कार्यक्रम का समापन हुआ | यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने दी|

Exit mobile version