Site icon 24 News Update

मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 30 सितंबर तक पंजीकरण कराकर 30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त कोचिंग का लाभ

Advertisements

24 News Update जयपुर । राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना 2025-26 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह योजना राज्य के गरीब और वंचित वर्ग के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है। इस योजना के तहत सरकार 30 हजार छात्र-छात्राओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांगजन सहित सभी पात्र युवा एसएसओ आईडी के माध्यम से योजना में पंजीकरण कराकर इसका लाभ उठा सकते हैं।
यह योजना विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षाओं, यूपीएससी सिविल सेवा, आरपीएससी आरएएस, पुलिस सब इंस्पेक्टर, आरएसएसबी पटवारी, बैंकिंग, इंश्योरेंस, रीट, कांस्टेबल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की उत्कृष्ट कोचिंग उपलब्ध कराकर रोजगार के समान अवसर प्रदान करने का कार्य करती है। अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए युवा आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version