24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। 14 मई, 25 को प्रार्थी श्री महावीर सिंह आसिया पिता रतन सिंह जी आसिया उम्र 45 वर्ष जाति राजपूत निवासी – RK सर्कल उदयपुर रेस्टोरेंट संचालक सेजवान एक्सप्रेस मधुबन के संचालक ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि 14.5.25 को मध्य रात्रि दो-तीन लड़के स्कूटी पर व दो-तीन लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए जिनके पास तलवार हॉकी स्टीक थे मोटरसाइकिल पर जो लड़के आए थे उनमें से एक लड़का रेस्टोरेंट के अंदर आया व आते ही स्टाफ को गालियां देने लगा तीन-चार दिन पहले किसी बात को लेकर पूर्व में कहा सुनी होने का कहता हुआ धमकियां देने लगा व स्टाफ को बुलाने लगा और जोर-जोर से कहने लगा कि तुम लोग मुझे नहीं जानते हो मेरा नाम शशी चंडालिया है व में ईगल गैंग चलाता हूं तभी उसने बाहर खड़े अपने साथियों को अंदर बुलाने के लिए आवाज लगाई तो उसने पियूष व भूपेश नाम से आवाज लगाई की अंदर आ जाओ तभी वह दोनों भी रेस्टोरेंट के अंदर आ गए व आते ही उक्त लडकों ने रेस्टोरेंट में काम करने वाले लड़कों के साथ मारपीट करने लगे जिससे उन्हें चोटे आई रेस्टोरेंट में लगे फर्नीचर तथा सोफे के साथ तोड़फोड़ की गिलास भी तोड दिए और काउंटर पर लड़के से करीब 1200रु छीन लिए एवं बाहर खड़े अन्य लडके जो शशि के साथ थे जिन्होंने बाहर से ही रेस्टोरेंट पर पथराव किया जिससे रेस्टोरेंट के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गया रेस्टोरेंट पर काम करने वाले सभी स्टाफ बचाव में एक साथ हो उनके पीछे दौड़े तो वह लोग मौके से चेतक सर्कल की ओर भाग गए। कुछ दिन पहले दिनांक 09-05-25 को रात्रि में 11 से 11.30 के आसपास एक मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लड़कों ने मेरे रेस्टोरेंट में काम करने वाले स्टाफ से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया उस वक्त भी यही लड़के बाइक पर सवार होकर आए थे जिनके गाड़ी नंबर को स्टाफ ने वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसे गाड़ी के नंबर RJ27AV4996 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल थी हमारे यहां कार्यरत स्टॉप रात्रि का कार्य पूर्ण होने पर अपने निवास स्थान पर आते-जाते हैं जिन्हें उक्त लोगों से जान माल का खतरा है यह लोग कभी भी रेस्टोरेंट के कर्मचारी व मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। उचित कानूनी कार्रवाई करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 61/2025 धारा 333, 309(6) 324(4) 189(2) 115 (2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश ओझा एवं वृताधिकारी वृत पश्चिम श्री कैलाश चन्द्र के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार व्यास द्वारा थाना हाजा से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दौराने तलाश दिनांक 15.05.2025 को सूचना मिली की प्रकरण में वाछित आरोपी 1 भूपेश चंडालीया 2. पियुष खोखर तथा 3. शशि चंडालीया उक्त तीनों रेस्टोरेंट सेजवान एक्सप्रेस मधुबन पर काम करने वाले लडको के साथ मारपीट करने के उद्देशय से हथियार लेकर रैकी कर रहे है। थाना हाजा की टीम द्वारा सूझबूझ तथा मुस्तैदी से उक्त तीनों आरोपीयों को अलग अलग स्थान से मय हथियार (तलवार) के साथ पकड कर पुछताछ की गई तो बताया कि हम तीनों हमसलाह होकर सेजवान रेस्टोरेन्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के लिये रैकी कर रहे थे। हमारे साथ तीन और साथी थे जो 18 वर्ष से कम उम्र के थे। सेजवान रेस्टोरेन्ट पर वारदात करने के बाद मधुबन से चेतक की ओर भागे तब मधुबन आईसीआईसीआई बैंक के सामने हमारे पियुष की स्कुटी खडी की थी जिसे लेने के लिये वहां गये वही पर सादा वस्त्रों में पुलिस वाले खडे थे जिन्होने हमें रोकने की कोशिश की तो हमने उनके साथ हाथापाई कर दी तथा भूपेश ने तलवार से वार किया, वहां से भागने लगे की पुलिस की गाडी आ गई जिन्होने भी हमें रोकने की कोशिश की परन्तु हम सब दो स्कुटी व एक मोटर साईकिल पर सवार होकर तलवारे घुमाते हुए भाग निकले।
दिनाक 09.05.2025 को रात में मीरा गर्ल्स कोलेज के पास स्थित सेजवान रेस्टॉरेंट मधुवन के बाहर से आरोपी शशि अपनी मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था तभी सेजवान रेस्टोरेन्ट के बाहर खडे उक्त रेस्टोरेट के स्टाफ से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गयी थी जिस पर उनसे बदला लेने के इरादे से शशि ने अपनी ईगल गेंग सदस्यो साथ मिलकर सेजवान रेस्टोरेंट के स्टाफ से बदला लेने के लिये दिनाकं 14.05.2025 की रात को सेजवान रेस्टोरेंट के अंदर जाकर तलवारें से रेस्टॉरेट में तोडफोड करते हुये स्टाफ से मारपीट की व काउंटर पर बैठे लड़के से करीब 1200 रु छीन लिए व रेस्टोरेट के बाहर पत्थर फेंककर तोडफोड कर की। आरोपी शशी चंडालिया तथा साथियो ने ईगल का टेटू बना कर ईगल गैंग के नाम से अपराध करते है।
उक्त आरोपी थाना हाजा के प्रकरण सं 61/2025 में आरोपी भूपेश चंडालिया, पीयुष खोखर व शशी चंडालिया को गिरफ्तार किया गया जिनसे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- भूपेश चंडालीया पिता शिवकुमार चंडालीया उम्र 19 साल जाति हरीजन निवासी 7-बी शक्ति नगर पुलिस थाना
सुरजपोल उदयपुर - पियुष खोखर पिता श्री श्रीराम हरिजन उम्र 18 वर्ष निवासी खारोल कॉलोनी फतेहपुरा थाना अम्बामाता उदयपुर
- शशि चंडालीया पिता श्री कुन्दन चंडालिया उम्र 19 वर्ष निवासी म. नं. 25बी हरिजन बस्ती शक्ति पुलिस थाना
सुरजपोल उदयपुर
पुलिस टीम थाना हाथीपोल उदयपुरः-
श्री योगेन्द्र व्यास थानाधिकारी
श्री लोकेश नागदा सउनि
श्री निर्भयशंकर सउनि
श्री हेमेन्द्र सिंह हैड कानि 1979
श्री रामखिलाडी हैड कानि 869
श्री रमेश रेबारी कानि 1088
श्री राजेन्द्र कानि नं 1117
श्री मांगीलाल कानि नं 1133
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.