24 News Update सायरा (उदयपुर)। थाना सायरा क्षेत्र में अविवाहिता युवती के साथ कई बार बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निकटतम सुपरविजन में की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान दुर्गेश पुत्र देवीलाल, उम्र 23 वर्ष, जाति तेली, निवासी तेलियों का वाड़ा, पदराड़ा, थाना सायरा, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अविवाहिता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। प्रकरण संख्या 188/2025 धारा 64(2)(एम), बी.एन.एस. 2023 के अंतर्गत दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के लिए थाना सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें शामिल रहे:
श्री किशोर सिंह शक्तावत, थानाधिकारी, सायरा
कानि. धर्मेन्द्र (नं. 2606)
कानि. जगदीश (नं. 1084)
कानि. रूपाराम (नं. 557)
कानि. लोकेन्द्र सिंह (नं. 3109)
अविवाहिता से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
