24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती गामडा ब्रामणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडीयो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सम्मान समारोह चन्द्रसिंह चौहान मुख्य आतिथ्य,चिराग मेहता अध्यक्षता व पीटीए अध्यक्ष मनोहरलाल जोशी विशिष्ठ आतिथ्यिमें आयोजित हुआ। प्रारम्भ में अतिथियो ने दीप प्रज्जवलन किया। विद्यालय के प्राचार्य कुन्दन पाटीदार ने बताया कि इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय की टीम लोन टेनिस 17 वर्ष छात्र वर्ग में उपविजेता, 17 वर्ष छात्रा में विजेता, 19 वर्ष छात्र में विजेता, 19 वर्ष छात्रा में विजेता तथा ब्लॉक स्तरीय 11 वर्ष छात्र कबड्डी खेल में उपविजेता, 11 वर्ष छात्र खो खो में उपविजेता, लम्बी कूद छात्र वर्ग में दिशांत डामोर ने प्रथम और छात्रा वर्ग में नेहा परमार द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के आधार पर वॉलीबाल खेल में प्रतिज्ञा, डिम्पल पाटीदार और चेतन पाटीदार का ओर लोन टेनिस में देव्य कलाल, किंजल भगोरा तथा डिम्पल भगोरा का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के विजेता, उपविजेता, बेस्ट प्लेयर एवं राज्य स्तर पर चयनित खिलाडियो को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। गुंजन, कौशल्या, वंशिका, काजल ने ईश वंदना ओर पूर्वी व मोली भट्ट ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संस्थाप्रधान कुंदन पाटीदार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हरीशचन्द्र पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यातिथ्य चंदनसिंह ने कहा कि खेलों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है। मनोहरलाल ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते बल्कि बालकों के शैक्षणिक सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अध्यक्ष चिराग मेहता ने कहा कि हर बालक में खिलाड़ी छुपा हुआ है बस उसे पहचान कर निखारने की जरूरत है। अतिथियों ने जिले में विजेता, उपविजेता, सर्व श्रेष्ठ खिलाड़ी तथा राज्य स्तर पर चयनित खिलाडय़िं को माल्यार्पण तथा प्रतीक चिह्न प्रदान कर पुरस्कृत किया। संचालन हरीशचन्द्र पाटीदार व आभार प्रकाशचन्द्र सुथार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सन्ध्या उपाध्याय, दिव्या अहाड़ा, दीपक पाठक, विजय वैष्णव, शैलेश पाटीदार, नरेशकुमार यादव, निलेशकुमार डेंडोर, लोकेश सोमपुरा, मगनलाल मीणा, धर्मेन्द्र जैन, निशा पाटीदार, गज़वीरसिंह, वंदना पाटीदार, राही उपाध्याय, गोपाल अहारी, सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.