24 News Update उदयपुर । श्री पंच महासभा तेलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति, उदयपुर एवं नवयुवक दल तेलिक साहू समाज चार बैठक, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 31 अगस्त को समाज का स्नेह मिलन समारोह चित्तौड़गढ़ जिले के असावरा स्थित तेली समाज धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन पहली बार इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिससे समाजजनों में खासा उत्साह है।
महासभा के महामंत्री रामलाल साहू ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे उदयपुर के टाउन हॉल, नगर निगम प्रांगण, यूनिवर्सिटी रोड एवं सविना क्षेत्र से लगभग 15 बसों के प्रस्थान के साथ होगा। सभी बसें सबसे पहले साँवरिया सेठ मंदिर, मण्डफिया में दर्शन के लिए पहुंचेंगी। दर्शन उपरांत समाजबंधु आवरीमाता मंदिर पहुंचेंगे, जहां सुबह 11 बजे से दोपहर भोज का आयोजन रहेगा।
नवयुवक दल के अध्यक्ष दिनेश दशोरा ने बताया कि भोजन के बाद सभी समाजबंधु ढोल-नगाड़ों के साथ माताजी के दर्शन हेतु प्रस्थान करेंगे। इस दौरान चांदी का छत्र, आंगी का सामान एवं भव्य श्रृंगार सामग्री लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक चर्चा का आयोजन होगा। शाम 6ः30 बजे से समाजबंधुओं के लिए स्नेहभोज रखा गया है, जिसके बाद सभी बसें पुनः उदयपुर के लिए रवाना होंगी। महासभा अध्यक्ष लालेश साहू ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोषाध्यक्ष राजेंद्र पंडियार, मंत्री सत्यनारायण अडिरिया, संसदीय मंत्री एडवोकेट कपिल दया, नवयुवक दल महामंत्री मनमोहन गुलाणिया, पंचमहासभा छः बैठक अध्यक्ष एडवोकेट हैमेन्द्र पंडियार और महामंत्री कन्हैयालाल नैणावा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
नवयुवक दल प्रभारी अनिल साहू ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.