24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। कोटड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन का क्यारा में एक शिक्षक द्वारा नौवीं कक्षा के छात्र से परीक्षा के बीच मुर्गा कटवाने का मामला सामने आने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान छात्र को बाहर ले जाकर मुर्गा काटने और साफ करने के निर्देश देने वाले अध्यापक मोहनलाल डोडा को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, उदयपुर ने 26 अप्रैल 2025 को शिक्षक के निलंबन आदेश जारी किए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा कि मोहनलाल डोडा का आचरण विभागीय गरिमा के विपरीत है और इससे विभाग की छवि धूमिल हुई है। उन्हें राजस्थान असैनिक सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के तहत निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय मावली के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें नियमानुसार 50 प्रतिशत निर्वाह भत्ता देय रहेगा।
जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल में नियमित मिड-डे मील भी संचालित नहीं किया जा रहा था। इस शर्मनाक घटना और पोषाहार घोटाले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। कोटड़ा एसडीएम हसमुख कुमार के निर्देशन में गठित टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और छात्रों से पूछताछ की।
छात्र बोला- अंग्रेजी का पेपर छोड़कर मुर्गा कटवाया
परीक्षा दे रहे छात्र ने बताया कि अंग्रेजी के पेपर के दौरान मोहनलाल डोडा ने उसे बाहर बुलाया और मुर्गा काटने का काम सौंपा। छात्र ने काम खत्म कर लौटकर परीक्षा पूरी की, लेकिन इस दौरान उसकी पढ़ाई बाधित हुई।
मौके पर मांस लेकर भाग गया था शिक्षक
जांच टीम के पहुंचने तक आरोपी शिक्षक मुर्गा काटकर उसका मांस लेकर स्कूल से जा चुका था। छात्रों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि शिक्षक स्वयं मुर्गा लेकर आए थे और छात्र से कटवाया था। जांच टीम ने घटनास्थल की फोटोग्राफी कराई और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए।
स्कूल में पोषाहार बंद, कई गंभीर खामियां उजागर
जांच में यह भी सामने आया कि पिछले दो-तीन महीनों से विद्यालय में छात्रों को पोषाहार नहीं मिल रहा था। इससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और अधिकारों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। जिला प्रशासन ने इस मुद्दे को भी गंभीरता से लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.