24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। उप कारागृह में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कैदियों की स्क्रीनिंग की गई। जहां उपस्थित 66 कैदियों के सैंपल कलैक्षन के लिए मेडिकल टीम के साथ विषेष कैंप षिविर लगाया गया। षिविर में कैंदियों को टीबी रोग के लक्षणों ैऔर बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि टीबी कोई बडी बीमारी नहीं है। इसका समय रहते उपचार और आवष्यक सावधानियां ही सबसे प्रभावी उपाय है। टीबी कार्यक्रम प्रभारी मुकेष राठौड ने बताया कि यह षिविर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचंद्र गुप्ता के निर्देषन में आयोजित हुआ। इसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेष भटनागर, जिला चिकित्सालय डॉ. राधव सिंह और खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग मीणा का भी मार्गदर्षन मिला है। षिविर में जेल प्रभारी युवराज सिंह ,जेल नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण, अंजू षर्मा और लैब सहायक इरषद अहमद भी मौजूद रहे। आयोजन का मुख्य उद्वेष्य कैदियों में टीबी के प्रति जागरूकता बढाना और समय पर जांच करवाकर उनका उपचार सुनिष्चित करना था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.