Site icon 24 News Update

111 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित एवं सत्संग कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

– पीएमश्री मोतीलाल तेजावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोल्यारी में हुआ आयोजन

24 News Update उदयपुर। प्राआरूप फाउंडेशन एवं सज्जन देवी फाउंडेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री मोतीलाल तेजावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोल्यारी (फलासिया) में बुधवार को स्वेटर वितरण एवं सत्संग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड संगीत निर्देशक एवं गायक ऐकार्थ पुरोहित ने अपने प्रेरणादायी सत्संग गीत की प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच एवं जीवन मूल्यों का संदेश दिया।  जिसमें प्राआरूप फाउंडेशन की ओर से गगन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के कुल 111 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे सामाजिक व शैक्षिक कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर एसडीएम झाड़ोल कपिल कोठारी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालगोपाल शर्मा, विद्यालय प्राचार्य तबिश ज़हीर ख़ान, रमा शर्मा एवं हेमंत पुरोहित सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 

Exit mobile version