Site icon 24 News Update

राउमावि केली में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख):- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मूंदड़ा के मुख्य आतिथ्य में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ I कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल मूंदड़ा ने की I विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि कुमार उपाध्याय, चरलिया ब्राह्मणान प्रधानाचार्य सुनील राठौड व सूर्यकांत चौधरी रहेI
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार मूंदड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए I अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि कुमार उपाध्याय के द्वारा विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा उन्नयन एवं अधिक अंक कैसे प्राप्त करें को लेकर टीप्स बताएंI
चरलिया ब्राह्मणान प्रधानाचार्य सुनील राठौड़ ने विद्यार्थियों को मूल्यपरक शिक्षा की बात बताई। इसके बाद कक्षा 1-8 के विद्यार्थियों को कल्पना दशोरा तथा अन्य प्रकल्प द्वारा कक्षा 9से 12के जरुरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये I इस अवसर कार्मिक कल्पना दशोरा, गणेश मीणा, मुन्ना लाल सुथार, गौरव श्रीवास्तव, सत्यनारायण जायसवाल, पपीता पाटीदार, विश्वेंद्र सिंह हाडा, शबनम खान, दिलखुश आमेटा, बद्रीलाल मेघवाल, अनिल रेगर , लोकेश खटीक, पियूष शर्मा, दिलखुश स्वामी, जोगेंद्र सिंह, नीलू साहू उपस्थित रहे। जरुरतमंद विद्यार्थी स्वेटर पाकर बहुत ही प्रसन्न हुए I
निम्बाहेडा़ फोटो, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केली में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण करते हुए अतिथि एवं कार्मिकगण।

Exit mobile version