24 News Update जयपुर। राजस्थान की बहुचर्चित सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक प्रकरण में फंसे पूर्व RPSC सदस्य रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका को भी सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। इससे पहले 2 जून को उनकी बहन शोभा राईका को भी अंतरिम राहत दी जा चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने देवेश को सख्त शर्तों के साथ जमानत दी है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि आरोपी ट्रायल में पूरा सहयोग करेगा और किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेगा। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता वेदांत शर्मा ने कोर्ट को बताया कि देवेश राईका 31 अगस्त 2024 से न्यायिक हिरासत में है, और अब तक मामले में आरोप तय (चार्ज फ्रेम) नहीं हुए हैं, जिससे ट्रायल में देरी हो रही है। इसी केस में कई अन्य सह आरोपियों को भी पूर्व में जमानत मिल चुकी है। आज ही कोर्ट ने मीडिएटर ऋतु शर्मा को भी अंतरिम जमानत दे दी।
अब भी सलाखों के पीछे हैं पूर्व RPSC सदस्य रामूराम राईका
इस मामले में एसओजी ने राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) से शोभा राईका और देवेश राईका को पेपर लीक के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों ने भर्ती परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त की थी — शोभा को 5वीं और देवेश को 40वीं रैंक मिली थी। अगले ही दिन उनके पिता रामूराम राईका को भी गिरफ्तार कर लिया गया था, जो 2018 से 2022 तक RPSC के सदस्य रहे। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने बच्चों को फायदा पहुंचाने के लिए पेपर लीक कराया। गंभीर आरोपों के चलते दोनों भाई-बहनों को तीन माह पूर्व ही सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
SI पेपर लीक घोटाले में राईका परिवार को सुप्रीम राहत: बेटे देवेश को भी अंतरिम ज़मानत, पिता अब भी जेल में

Advertisements
