24 News Update निम्बाहेडा (कविता पारख)। जयपुर में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में लिया था भाग निंबाहेड़ा के सुनील चौहान ने जयपुर में आयोजित प्ठथ्। 6जी मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। 7 दिसंबर 2025 को हुई इस प्रतियोगिता में सुनील ने ब्रॉन्ज मेडल और ट्रॉफी जीतकर अपने गृह नगर निंबाहेड़ा का नाम रोशन किया।
चित्तौड़ जिले के निंबाहेड़ा स्थित हुडको कॉलोनी (आज़ाद नगर) निवासी सुनील चौहान ने इस उपलब्धि को हासिल किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 400 से 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
सुनील की इस सफलता में फायर फिटनेस जिम के संचालक शिव धुलिया और उनके कोच अर्जुन धूलिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कोच अर्जुन धूलिया ने बताया कि सुनील चौहान आगामी जनवरी माह में मिस्टर मेवाड़ और मिस्टर राजस्थान चौंपियनशिप में भी हिस्सा लेंगे।
सुनील चौहान मिस्टर इंडिया में तीसरे स्थान पर रहे

Advertisements
