24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) की बैठक सोमवार को कुलपति प्रो. बी.पी. सारस्वत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 137.65 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में वित्त, अधोसंरचना, अकादमिक गतिविधियों और छात्र कल्याण से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई। वित्त विभाग द्वारा प्रस्तुत बजट का सदस्यों ने समर्थन किया और इसे आगामी शैक्षिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया।
दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को
बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समारोह 21 दिसंबर को आयोजित होगा। दीक्षांत भाषण के लिए पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को आमंत्रण भेजा गया है। इस बार समारोह में 30 नवंबर तक अवार्ड हो चुकी पीएचडी के शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। साथ ही 2024 के ग्रेस से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भी अनुमोदन किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
बैठक में वित्त विभाग से सी.आर. देवासी, उच्च शिक्षा संयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, प्लानिंग प्रभारी विनेश सिंघवी, सरकार के प्रतिनिधि कुलदीप गहलोत और राजीव सक्सेना उपस्थित रहे। इसके अलावा रजिस्ट्रार डॉ. बी.सी. गर्ग, वित्त नियंत्रक गिरीश कच्छारा, प्रो. हनुमान प्रसाद, प्रो. आनंद पालीवाल, प्रो. सी.पी. जैन और डॉ. बालूदान बारहट भी बैठक में मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.