Site icon 24 News Update

23 से 25 नवम्बर तक चित्तौड़गढ़ जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान: कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे

Advertisements

24 news Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। भारत सरकार के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ जिले में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाने के लिए 23 से 25 नवम्बर तक उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचन्द गुप्ता ने बताया कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी पीएमओ, बीसीएमओ तथा खण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों के साथ अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिले में इस बार 1,646 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। सभी स्टाफ को समय पर प्रशिक्षण तथा ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि बीसीएमओ यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। माइक्रो प्लान के अनुसार बूथों पर आईईसी गतिविधियां, अभियान पूर्व विद्यालयों में रैलियां तथा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। आंगनवाड़ी एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से बूथ दिवस पर अधिकतम बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हाट-बाजार तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ट्रांजिट टीमों की प्रभावी तैनाती के निर्देश दिए गए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी बीसीएमओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बूथों का निर्धारण, डी-फ्रीज का संधारण, वीवीएम एवं सीसीबी का कार्य योजना अनुसार सुनिश्चित करें। सुपरवाइजर एवं वैक्सीनेटर्स की नियुक्ति भी पूरी कर ली जाए।

अभियान का कार्यक्रम
23 नवम्बर : सभी 1,646 बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी 24 व 25 नवम्बर : घर-घर भ्रमण कर शेष बच्चों को दवा पिलाई जाएगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. पुनीत कुमार तिवाड़ी, डीपीएम विनायक मेहता, यूपीएम अनिल शर्मा, खुशवंत कुमार हिण्डोनिया एवं अजय घारू उपस्थित रहे।

Exit mobile version