24 News Update सलूंबर. राज्य सरकार की पहल से बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सलूंबर जिले के लसाड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलिया में बाल विवाह, बाल श्रम एवं पोक्सो एक्ट विषयक गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पवन कुमार रावल के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. हीरालाल लोहार की अध्यक्षता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई।
व्याख्याता नीतू कुमारी ने बाल विवाह अधिनियम 2006 के तहत विवाह की आयु सीमा और उसके उल्लंघन पर दंड का प्रावधान बताया। प्रधानाचार्य ने बाल श्रम निषेध अधिनियम 2016 व पोक्सो एक्ट 2012 के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा, शोषण व यौन अपराध रोकने की जानकारी दी। जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने नारे लगाते हुए शिक्षा के अधिकार का पालन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक शिवलाल सालवी, दामोदर लाल मीणा सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया। निबंध व पत्र वाचन प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। विद्यार्थियों ने जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।

