24 News Update उदयपुर। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर 31 दिसंबर की रात शहर में होने वाली भीड़, पर्यटन गतिविधियों और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए उदयपुर पुलिस ने विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था लागू की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, नाकाबंदी और मोबाइल पार्टियों की तैनाती की गई है।शहर के सभी प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर ब्रेथ एनालाइज़र से जांच कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों और स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। काला किवाड़, देवाली, फतहसागर, रानी रोड जैसे इलाकों में विशेष निगरानी रहेगी।
अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर जीरो टॉलरेंस
रात्रि 8:00 बजे के बाद शराब बिक्री करने वाले लाइसेंसधारी व गैर-लाइसेंसधारी दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होंगे। नववर्ष पार्टियों में अवैध शराब या नशीले पदार्थ परोसने पर होटल–रिसोर्ट मालिक, प्रबंधक और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार लाउडस्पीकर और ध्वनि यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध की सख्ती से पालना कराई जाएगी।
🔹 नववर्ष पर लागू विस्तृत वन-वे व यातायात व्यवस्था (सभी रूट्स)
- पटेल सर्कल से चारपहिया/तीनपहिया वाहन किशनपोल, गवर्नमेंट प्रेस, पाला गणेशजी की ओर प्रवेश निषेध रहेगा।
- अंबामाता चौक व ब्रह्मपोल गेट से तीनपहिया/चारपहिया वाहन जाड़ा गणेशजी व चांदपोल की ओर नहीं जा सकेंगे।
- समस्त दुपहिया/तीनपहिया/चारपहिया वाहन अरावली वाटिका → अंबावगढ़ → जाटवाड़ी/नई पुलिया होते हुए चांदपोल, जाड़ा गणेशजी, अंबापोल, ब्रह्मपोल व अंबामाता चौक की ओर जा सकेंगे।
➡ वाहन मस्जिद के सामने विकसित नई पार्किंग में पार्क किए जा सकेंग। - सिटी पैलेस जाने वाले वाहन
सूरजपोल चौराहा → पुराना सीआर → अमृत नमकीन → मान होटल → बर्फ फैक्ट्री → गुलाब बाग रोड → काला जी गौरा जी → रंग निवास → सिटी पैलेस की ओर जा सकेंगे। - सिटी पैलेस से बाहर आने वाले वाहन
दूध तलाई → पाला गणेशजी → किशनपोल → पटेल सर्कल की ओर जाएंगे। - दुपहिया व तीनपहिया वाहन
सूरजपोल चौराहा → पुराना सीआर → अमृत नमकीन → मान होटल → बर्फ फैक्ट्री → गुलाब बाग रोड → काला जी गौरा जी → रंग निवास → पर्यटन थाना → जगदीश चौक → बड़ी पोल,
➡ निकासी: जगदीश चौक → घंटाघर थाना → मोती चौहट्टा → हरवेन जी का खुर्रा → हाथीपोल। - हाथीपोल से तीनपहिया/चारपहिया वाहन घंटाघर व जगदीश चौक की ओर नहीं जा सकेंगे।
- जगदीश चौक तक जाने वाले वाहन
सूरजपोल चौराहा → नमकीन मान होटल → बर्फ फैक्ट्री → गुलाब बाग रोड → रंग निवास → पर्यटन थाना → जगदीश चौक। - चांदपोल–गढ़िया देवरा क्षेत्र
➡ दुपहिया/तीनपहिया वाहन जगदीश चौक → बड़ी पोल तक जा सकेंगे। - टूरिस्ट बसों के लिए व्यवस्था
➡ पारस तिराहा, आरके चौराहा व प्रतापनगर से शहर में प्रवेश निषेध।
➡ टूरिस्ट बसें पारस रेती स्टैंड → हाड़ी रानी चौराहा → जडाव नर्सरी → हिरणमगरी थाना → सेवाश्रम चौराहा → प्रतापनगर → शोभागपुरा → आरके सर्कल तक ही संचालित होंगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.