24 News Update जयपुर। आध्यात्मिक जगत के लोकप्रिय युवा कथावाचक और वृंदावन परंपरा के सुविख्यात प्रवक्ता इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में धर्म-संस्कारों से ओतप्रोत विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं। आयोजन होटल ताज आमेर में आयोजित होगा, जहां देश-विदेश से आए संत-महात्माओं और विशिष्ट अतिथियों की सान्निध्य में वे हरियाणा की शिप्रा संग वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सप्तपदी लेंगे। विवाह संस्कार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संपन्न होंगे।
संत परंपरा का महाकुंभ बनेगा जयपुर
संत-समाज की विराट उपस्थिति देखने को मिलेगी। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, देवकीनंदन ठाकुर, तथा देशभर के अन्य प्रमुख आध्यात्मिक आचार्य इस शुभघड़ी के साक्षी बनेंगे। बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर बी प्राक सहित कई राष्ट्रीय हस्तियों को भी आमंत्रण भेजा गया है।
वृंदावन की परंपरा से जुड़े इंद्रेश, सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री के पुत्र हैं और भक्ति, कथा व आध्यात्मिक संवेदना को नई पीढ़ी तक ले जाने वाले प्रभावशाली युवा स्वर माने जाते हैं।
जयपुर के संत-महंत भी होंगे साक्षी
नगर के प्रमुख धर्मपीठों से जुड़े संतों की उपस्थिति इस विवाह को और विशेष बनाएगी। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी, और कई प्रतिष्ठित महंत आयोजन में सम्मिलित होंगे। संपूर्ण समारोह वैदिक विधि-विधान और ब्रज संस्कृति की सुगंध के साथ सम्पन्न होगा।
विवाह आमंत्रण में वृंदावनधाम का प्रसाद—भक्ति का अनूठा स्पर्श
इंद्रेश उपाध्याय–शिप्रा के विवाह हेतु तैयार कराए गए विशेष आमंत्रण पत्र के साथ वृंदावनधाम के विख्यात मंदिरों का प्रसाद भेजा गया है। इसमें राधारमणजी की मिश्री-इलायची, तुलसी-दल और अन्य मंदिरों के लड्डू शामिल हैं। आमंत्रण पत्र पर नाथद्वारा के श्रीनाथजी का दिव्य स्वरूप भी अंकित है।

