Site icon 24 News Update

एकल अभियान का संच स्तरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम संम्पन

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। कनेरा एकल अभियान अंचल चितौड़ संच कनेरा द्वारा संचालित एकल विद्यालयों की आचार्य बहनों और सेवानिवृति कार्यकर्ताओं ने रंक्षाबंधन के अवसर पर कनेरा थाना पहुँचकर सभी पुलीस अधिकारियों एव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनेरा के सभी कर्मचारियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधकर मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अभियान से जुडी गतिविधियों की जानकारी देते हुए संघ प्रमुख बद्रीलाल गुर्जर ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा संस्कार और जागरुकता के कायौ की जानकारी दी इस अवसर पर कनेरा थाना एएसआई बालमुकुंद, एएसआई महेंद्र व सभी स्टाफ डॉक्टर उकार,डॉक्टर बनवारी लाल माय स्टाफ कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय कनेरा मंडल महामंत्री पूर्व उपसरपंच मोनू मारू, युवा मोर्चा महामंत्री ,राहुल जैन (बोहरा), सुनीलधाकड़ ,कोचवा बाबू लाल भील माधव प्रजापत पीयूष टेलर और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version