24 News Update उदयपुर। उर्दू भाषा के विकास, स्त्री शिक्षा के सशक्तिकरण और क़ौमी एकता के उद्देश्य को लेकर अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू (हिन्द) की राज्य और ज़िला कार्यकारिणी (उदयपुर) का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखिका प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान ने की। इस अवसर पर पहली बार अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू (हिन्द) राजस्थान की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान ने बताया कि अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू उदयपुर वर्ष 2013 से साहित्यिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा उर्दू के साथ-साथ हिन्दी, राजस्थानी, संस्कृत और अंग्रेज़ी भाषाओं में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फ़ेस्टिवल, मुशायरे, सेमिनार, वर्कशॉप और संगोष्ठियाँ आयोजित की जाती रही हैं। साथ ही युवाओं और महिलाओं के लिए तीन माह की निःशुल्क उर्दू कक्षाएँ नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।
अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू की शाखाएँ देश के लगभग सभी राज्यों में सक्रिय हैं। राजस्थान के दस ज़िलों में इसकी शाखाएँ कार्यरत हैं। संस्था का मुख्य कार्यालय दिल्ली में स्थित है और यह लगभग दो सौ वर्ष पुरानी पंजीकृत साहित्यिक संस्था है।
उदयपुर ज़िला कार्यकारिणी
संरक्षक: अजय मेहता, प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान, आबिद आदिब
अध्यक्ष: शब्बीर के. मुस्तफ़ा
कार्यकारी अध्यक्ष: डॉ. स्मिता सिंह, दीपक सुखाड़िया
उपाध्यक्ष: बसंत सिंह सोलंकी, ज़ोहरा ख़ान, अकबर, रुख़्शी शेख़
महासचिव: उमर फ़ारूख़ ओमान, गौरव सिंघवी, मनोज गीतांकर
सचिव: शाइस्ता
संयुक्त सचिव: डॉ. आफ़रीन शब्बर, डॉ. तरन्नुम मंसूरी, डॉ. फ़रीद
कोषाध्यक्ष: डॉ. सिद्दीक़ा हुसैन, फ़िरदौस
कार्यकारिणी सदस्य: ज़ाहिद मोहम्मद, अनीस, जगवीर सिंह, कविश, सुनील टांक
राज्य स्तरीय कार्यकारिणी (राजस्थान)
संरक्षक: जे. के. तालिया
अध्यक्ष: प्रोफ़ेसर सरवत ख़ान
उपाध्यक्ष: डॉ. शौकत परवीन, इक़बाल सागर, डॉ. हुसैन रज़ा ख़ान (जयपुर), हरीश तलरेजा, प्रोफ़ेसर सुधा चौधरी
सचिव: डॉ. प्रेम सिंह भंडारी
संयुक्त सचिव: प्रोफ़ेसर ज़ैनब बानो, ज़ोहरा आबिद, डॉ. कुलसुम बानो, प्रोफ़ेसर सौलत अली ख़ान (टोंक)
कोषाध्यक्ष: शंकर लाल चौधरी
कार्यकारिणी सदस्य: प्रोफ़ेसर फ़रहत बानो, डॉ. हिना ख़ान, प्रोफ़ेसर सरिता चाहर, रजनी कुलश्रेष्ठ, असग़र अली

