Site icon 24 News Update

सेंट एन्थोनीज़ विद्यालय में क्रिसमस ट्री सेलिब्रेशन एवं निदेशक दिवस उल्लासपूर्वक संपन्न

Advertisements

24 News Update उदयपुर। स्थानीय सेंट एन्थोनीज़ विद्यालय में क्रिसमस ट्री सेलिब्रेशन तथा निदेशक दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगी सजावट एवं क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण विद्यालय उत्सवमय दिखाई दिया। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 4500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य, एकल नृत्य, कोरल सॉन्ग, क्रिसमस कैरोल एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेम, त्याग, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। निदेशक दिवस के अवसर पर विद्यालय के सम्माननीय निदेशक श्री एलबीन डी’सूजा के जन्मदिवस को भी विशेष रूप से मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा केक काटकर उन्हें शुभकामनाएँ दी गईं। निदेशक द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को स्नेहपूर्वक उपहार वितरित किए गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ दिखाई दी।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री विलियम डी’सूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में संस्कृतिक मूल्यों, आपसी सौहार्द एवं नैतिक शिक्षा को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। आयोजन के सफल संचालन में विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन शांति, आनंद एवं सौहार्द के संदेश के साथ किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी विकास साहू ने दी।

Exit mobile version