Site icon 24 News Update

रामदेवरा मेले के लिए विशेष रेलसेवा : भिवानी से आशापुरा गोमट तक एक तरफा मेला स्पेशल ट्रेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर। रामदेवरा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04701 भिवानी–आशापुरा गोमट एक तरफा मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन 26 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह ट्रेन भिवानी से रात 19.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.00 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह रेलसेवा हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेडता रोड, गोटन, पिपाड़ रोड, जोधपुर, राईकाबाग, ओसियां, फलौदी और रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष रेलसेवा में कुल 17 डिब्बे होंगे, जिनमें 15 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 02 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

Exit mobile version