Advertisements
24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। निम्बाहेड़ा में 23 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के संदर्भ में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में हेलीपैड, रूट मार्ग एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण में अहिल्याबाई स्मारक लोकार्पण स्थल के साथ ही कार्यक्रम सभा स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, महामंत्री देवकरण समदानी, नीलेश मेहता, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक सहित पुलीस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

