24 News Update इंदौर. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामला अब पारिवारिक तनाव में बदल चुका है। राजा के परिवार ने सोनम को शादी में उपहार स्वरूप दिए गए गहनों की वापसी की मांग की थी, जिसे सोनम के परिवार ने समाज और पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिया। हालांकि, दहेज में दी गई कार और नकद राशि लौटाने से साफ इनकार कर दिया गया है।
राजा के परिवार का कहना है कि उन्होंने 11 मई को शादी के दौरान बहू बनी सोनम को गहनों का जो सेट दिया था, वो अब वापस कर दिया गया है। सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि सोनम हनीमून के लिए जाते समय ये गहने मायके में ही छोड़ गई थी। वह सिर्फ राजा के परिवार की ओर से मिला मंगलसूत्र पहनकर गई थी, जो शिलॉन्ग के होटल में उसके बैग से बरामद हुआ।
राजा की हत्या के बाद इंदौर पुलिस ने सोनम को 2 जून को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, सोनम ने 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग में अपने पति की हत्या करवाई थी। वह 20 मई को राजा के साथ हनीमून पर गई थी। गिरफ्तारी के बाद से पुलिस दो बार सोनम से रिमांड पर पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल वह जेल में बंद है।
गोविंद ने थाना राजेंद्र नगर में आवेदन देकर गहनों को पुलिस की निगरानी में राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को सौंपा। दोनों के हस्ताक्षरों वाला यह दस्तावेज मौजूद है। हालांकि, गोविंद ने कहा कि दहेज में दी गई KIA कंपनी की कार और शादी के दौरान दिए गए 4 लाख रुपये नगद हम वापस नहीं लेंगे। उनके पिता का कहना है कि बेटी को दिया गया दान और उपहार वापस लेना अनुचित है। राजा की हत्या के बाद सोनम के परिवार के कई सदस्य राजा के घर पहुंचे थे। 11 जून को सोनम का भाई गोविंद राजा की मां उमा रघुवंशी से मिलकर फूट-फूट कर रोया और कहा कि वह अब इस परिवार को अपना मानता है, जबकि बहन से वह रिश्ता तोड़ चुका है। 13 जून को राजा का पिंडदान उज्जैन में हुआ, जिसमें सोनम का भाई भी शामिल हुआ। उस वक्त उसने मीडिया से कहा था कि अगर सोनम दोषी है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए। राजा के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनम के परिजन सब कुछ जानते थे लेकिन जानबूझकर छिपाया। राजा की मां उमा ने बताया कि शादी से पहले ही कुछ रिश्तेदारों ने सोनम के लालच और उसके अफेयर की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया। राजा के बड़े भाई सचिन ने सोनम के परिजनों पर भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह एक गहरी साजिश है और अगर ऐसा कुछ सोनम के साथ हुआ होता, तो पूरा रघुवंशी परिवार जेल में होता। राजा के भाई विपिन ने आरोप लगाया कि सोनम की मां ने जानबूझकर शादी करवाई, जबकि उन्हें सब कुछ पता था। सोनम ने खुद कहा था कि वह अपनी मर्जी से शादी करेगी और अगर किसी ने रोका तो वह उस दूल्हे का अंजाम देख लेगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजा के परिवार ने न्याय की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। वे लगातार दोषियों पर कार्रवाई और कठोर सजा की मांग कर रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.