जयपुर में एसीबी की ट्रैप कार्रवाई, घर–ऑफिस पर तलाशी जारी
जयपुर/सिरोही।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही के भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्रवण मीना को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम आरोपी प्रिंसिपल के जयपुर स्थित घर और ऑफिस में तलाशी कार्रवाई कर रही है।
एडिशनल एसपी (एसीबी) संदीप सारस्वत ने बताया कि जयपुर एसीबी यूनिट को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल मेस का ठेकेदार है। बिल पास करवाने और अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराने के लिए प्रिंसिपल श्रवण मीना उस पर लगातार रिश्वत देने का दबाव बना रहे थे।
शिकायत प्राप्त होने के बाद एसीबी ने प्राथमिक सत्यापन करवाया, जिसमें प्रिंसिपल द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद जयपुर एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना तैयार की। तय रणनीति के मुताबिक परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर प्रिंसिपल से संपर्क कराया गया।
प्रिंसिपल श्रवण मीना ने परिवादी को राजापार्क, जयपुर में बुलाया, जहां एसीबी टीम ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही आरोपी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की, एसीबी ने उसे रंगे हाथों धर-दबोचा।
एसीबी मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के कई ठिकानों की तलाशी ले रही है और भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

