24 News Update गुवाहाटी / सिंगापुर। सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस ने बुधवार को DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। संदीपन, जुबीन के चचेरे भाई हैं और हादसे के समय वे सिंगापुर में उनके साथ मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, संदीपन से कई दिनों से पूछताछ चल रही थी। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने का केस दर्ज किया गया है।
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुआ था। वह अगले दिन होने वाले North East India Festival में भाग लेने गए थे और बताया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में हुई।
DSP संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी के साथ ही जुबीन की मौत के मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले मुख्य आयोजक श्यामकनु महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उनके दो बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत को गरफ्तार किया जा चुका है।
बैंडमेट का दावा: जहर देकर हादसा छुपाया गया
जुबीन के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने 4 अक्टूबर को दावा किया था कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकनु महंत ने जुबीन को जहर देकर उनकी मौत को हादसा दिखाया। गोस्वामी ने बताया कि
19 सितंबर को सभी समुद्र में एक याट पर गए थे।
याट को शर्मा ने खतरनाक तरीके से नियंत्रित किया, जिससे सभी की जान खतरे में थी।
जुबीन को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन शर्मा ने कहा, “जाबो दे, जाबो दे” (जाने दो)।
जुबीन ट्रेंड स्विमर थे और उन्होंने गोस्वामी और शर्मा को भी तैरना सिखाया था।
गोस्वामी का दावा है कि घटना को साजिश के तहत सिंगापुर में अंजाम दिया गया और वीडियो शेयर करने पर रोक लगाई गई।
पुलिस अब सभी आरोपियों और घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है और संबंधित साक्ष्यों को जुटाने में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.